फिरोजाबाद। पुलिस एवं प्रशासन ने आदतन अपराधियों व लाइसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है। गुरुवार को 13 अपराधियों को जिला बदर (Jila Badar) करने के साथ ही आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये हैं।
जिलाधिकारी रवि रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने गुरुवार को संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 13 अपराधियों को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया है। इसके साथ ही लाइसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग करने वाले 8 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि 6 माह तक 13 अपराधियों को जिला बदर (Jila Badar) किया गया है, यह अपराधी जिले की सीमा से बाहर रहेंगे। जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा इनके पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस आमजन की सुरक्षा व जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में यह कार्यवाही की गई हैं।
ये अभियुक्त किये गये जिलाबदर (Jila Badar)
– संजय लाला पुत्र शीतला प्रसाद निवासी कबीर नगर मौहल्ला खेडा थाना उत्तर
– टीटू उर्फ टीटा उर्फ शुभम पुत्र पप्पू यादव निवासी आनन्द नगर, ककरऊ कोठी, थाना उत्तर
– मोहर सिंह पुत्र बाबू राम निवासी कुतकपुर चनौरा, थाना रामगढ़
– जितेन्द्र कुमार उर्फ लला पुत्र जागेश्वर सिंह निवासी ठार कुंवर बहादुर ग्राम गुदाऊ, थाना लाइनपार
– महीपाल पुत्र शैतान सिंह निवासी शिवसिंह पुर, थाना पचोखरा
– सत्यदेव उर्फ काटू पुत्र रामखिलाडी निवासी गढी उम्मेद, थाना पचोखरा
– विकास उर्फ किरकिर पुत्र राजकुमार निवासी कोटकी, थाना पचोखरा
– मनमोहन पुत्र रामजी लाल निवासी गढी निर्भय, थाना पचोखरा
– राहुल पुत्र रामसिंह निवासी गढ़ी निर्भय, थाना पचोखरा
– बृजेश उर्फ बण्डा पुत्र पाल सिंह निवासी जाफराबाद, थाना मक्खनपुर
– सुदीप उर्फ झब्बा पुत्र जयपाल सिंह निवासी भनूपुरा, थाना सिरसागंज
– विमल पुत्र मूर्तिराम निवासी कुंजपुर हवेली, थाना सिरसागंज
– छोटू यादव पुत्र सुघड सिंह यादव निवासी ग्राम टीकरी, थाना नगला सिंघी
इन व्यक्तियों के किये गए शस्त्र लाइसेंस निरस्त
– सुनील जैन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी गांधी नगर, थाना उत्तर
– राजकुमार शर्मा पुत्र विशम्बर शर्मा निवासी 34, गोमती नगर, थाना उत्तर
– अशोक बाबू पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना मक्खनपुर
– सत्यनारायण पुत्र भरत सिंह निवासी जाफराबाद, थाना मक्खनपुर
– इकलाख खां पुत्र इस्लाम खां निवासी मोहम्मद पुर माढई, थाना शिकोहाबाद
– देवेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम गहेरी थाना एका
– अवधेश कुमार यादव पुत्र भोपति यादव निवासी ग्राम गीगना थाना एका
– प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश निवासी नगला पहलवान थाना अलीगंज एटा