मथुरा। जनपद में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इसमें 50 हजार का इनामी बदमाश हरिओम घायल हुआ है, जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। उनकी तलाश में पूरे जिले में नाकाबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसएसपी के मुताबिक, पिछले साल अगस्त 2021 माह में थाना शेरगढ के पैंगांव निवासी रणसिंह पर जानलेवा हमला करने और उसके दो भाइयों की पूर्व में गोली मारकर हत्या के मामले में हरिओम फरार चल रहा था।
उसकी गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपये का इनाम रखा गया था। उसके खिलाफ दोहरी हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियारों की तस्करी, वाहन चोरी समेत कई आपराधिक मुकदमें शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में थी। इसी दौरान एक सूचना के बाद पुलिस ने बदमाश को बुधवार तड़के छाता-पैगांव रोड पर बम्बे के किनारे कच्चे रास्ते पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना शेरगढ़ पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम भी मौजूद रही। उसके दो साथी विष्णु, रोहताश और विकास भाग गए। पुलिस ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने घायल आरोपित को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया है।