फिरोजाबाद। जनपद के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है। इस दौरान दो तस्कर भी पकड़े (arrested) गए हैं।
जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष उत्तर नरेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त जसवंत सिंह पुत्र यादराम सिंह निवासी बघेल कॉलोनी उत्तर को एक अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से 1 किलो चरस बरामद की है।
वही थाना लाइनपार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवभान सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त संजय यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी मोहल्ला कोटला स्टेशन रोड थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद की है।