पीलीभीत। जिले के जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने एक किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म (Rape) किया। जहानाबाद पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की गांव के दो लोगों ने उसकी बेटी के साथ खेत में दुष्कर्म किया।
शिकायत में कहा गया कि आरोपियों ने मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जहानाबाद के थाना प्रभारी प्रभाष चन्द्र ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर नामजद अभियोग दर्ज किया है। किशोरी को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।