वाराणसी। जिले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक वरिष्ठ सिविल इंजीनियर, को 03 लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया है।
सीबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ सिविल इंजीनियर, ओम प्रकाश सोनकर बीएलडब्ल्यू, वाराणसी में तैनात है। उसके खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वह शिकायतकर्ता से बिल जारी करने के लिए 03 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था।
सीबीआई ने सोनकर को पकड़ने के लिये जाल बिछाया और उसे 03 लाख रुपये की रिश्वत मांगते एवं लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके आवासीय परिसरों की सीबीआई द्वारा तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई की लखनऊ स्थित विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।