लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश का आम जनमानस काफी असर देखने को मिल रहा है। बिन मौसम के इस बारिश से शहरी व ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति सामने आ रही है। वहीं रविवार को भारी बारिश के चलते 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल सोमवार को बंद (School Closed) रहेंगे।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने देर शाम आदेश जारी करते हुए अवकाश (School Closed) घोषित किया है। मौसम विभाग के माने तो यूपी में अभी अगले 1 से 2 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को 18 से 24 घंटे के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, अलीगढ़, अमेठी, औरैया, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गोंडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, हरदोई, भदोही, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महामयानगर, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और उन्नाव में भारी बारिश होगी।