पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में शनिवार को बड़ी चूक सामने आयी है। पटना के छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान जयप्रकाश नारायण सेतु से उनका स्टीमर टकरा गया, जिससे उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) आज पटना के छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान सीएम का स्टीमर जेपी सेतु पुल से टकरा गया। इस घटना में नीतीश थोड़े घायल हो गए। ये सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है।
इस मामले को लेकर पटना जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आयी है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्टीमर को बदला गया है।
आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज पटना के नासरीगंज घाट, पटना सिटी घाट, भद्र घाट, महेंद्रु घाट सहित कई घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पर्व की तैयारी को लेकर घाटों का जायजा लिया। घाटों पर सुगम रास्ता, लाइट, साफ-सफाई और जलस्तर को देखा। साथ ही मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।