भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) कोराेना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं।
मध्यप्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने ट्वीट के माध्यम से रात्रि में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि डॉक्टरों के परामर्श के बाद उन्होंने कोरोना संबंधी जांच करायी और वे संक्रमित निकले। उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच करवाने का आह्वान किया है।
श्री सिंधिया कल भोपाल पहुंचे थे और उन्होंने रात्रि में यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की थी। इसके बाद वे आज सुबह यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में भी शामिल हुए। लेकिन कुछ ही देर में बैठक से चले गए। तेज बुखार के चलते वे बैठक से गए थे। बताया गया है कि इसके बाद वे यहां से दिल्ली रवाना हो गए थे।