इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की तलाश खत्म हो गयी है। लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। उनके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से विचार-विमर्श चल रहा था। तमाम कयासों के बीच पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने गुरुवार को लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को पाकिस्तान का नया ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। नए सेना लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर मौजूदा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लेंगे। वे 29 नवंबर को कार्यभार संभालेंगे।
एक बार फिर कोरोना ने मचाया तांडव, इस शहर में लौटा लॉकडाउन
61 वर्षीय जनरल बाजवा तीन साल के सेवा विस्तार के बाद 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने एक और सेवा विस्तार लेने से इनकार कर दिया था।