फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने रविवार को दो शातिर लुटेरों को लूटे हुये आभूषण, अवैध असलाह, नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तार लुटेरों का आपराधिक इतिहास है।
सीओ टूण्डला हरीमोहन सिंह ने खुलासा करते हुये बताया कि थाना टूण्डला प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर मौहम्मदाबाद कट एनएच-2 पर अभियुक्तगण रिजवान उर्फ मुन्ना पुत्र रियाजुउद्दीन निवासी तकीया बजीर शाह हींग की मण्डी थाना कोतवाली जिला आगरा व फरहान पुत्र असीम खां उर्फ हसीन निवासी मोती कटरा पटेल नगर थाना एमएम गेट जनपद आगरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे लूट मे गयी तीन चैन, एक मंगलसूत्र मय पैन्डल, 14250 रूपये व 1 तंमचा कारतूस व फर्जी नम्बर प्लेट व लूट की घटनाओ मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाचे बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों का आपराधिक इतिहास है। शातिर लूटेरे अभियुक्त रिजवान उर्फ मुन्ना पर 33 मुकदमें दर्ज है। जवकि लुटेरे अभियुक्त फरहान पर 18 मुकदमें दजर्ज है।