बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट (Office attendant) के पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जल्द जारी की जाएगी। आपको बता दें कि इनमें वैकेंसी की कुल संख्या 238 है, 99 पद अनारक्षित है।
24 पद ईडब्ल्यूएस, 40 एमबीसी, 65 एससी, 2 एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 8 पद आरक्षित हैं। रिक्तियां औपबंधिक हैं, घट बढ़ सकती हैं।
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो मेरिट लिस्ट dst.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक लिए गए थे। आपको बता दें कि मैट्रिक (10वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।
CBSE ने जारी की बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट, cbse.gov.in से नोट करें टाइम टेबल
अभ्यर्थी अपने फोटोग्राफ की पांच छह अतिरिक्त कॉपियां अपने पास सुरक्षित रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर या विभाग द्वारा मांगे जाने पर उनके द्वारा जमा किया जा सके।