हुबली। कर्नाटक के हुबली में गुरुवार को एक युवक एसपीजी का सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नजदीक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत वहां से हटा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुबली में थे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे। वहीं सड़क के दोनों ओर खड़े लोग गर्मजोशी से फूल बरसा कर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान ‘मोदी, मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों में से कई को ‘मोदी, मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते देखा गया। कुछ स्थानों पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बारिश की क्योंकि उनका काफिला धीरे-धीरे रास्ते से गुजर रहा था।
इस बीच अचानक एक व्यक्ति प्रधानमंत्री (PM Modi) के काफिले के पास पहुंच गया और उन्हें फूलों की माला पहनाने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया। वहीं पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह सुरक्षा उल्लंघन नहीं था।
‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’
पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रेलवे खेल मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए यहां आए हैं। भाजपा शासित कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।