बांदा। जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी (Arrested) को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मटौन्ध पुलिस ने गोवध मामले में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर पूर्व में भी डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर अम्बुजा त्रिवेदी ने शुक्रवार को बताया कि पांच जनवरी 2023 को थाना मटौंध के गोयरामुगली निवासी इरफान पुत्र कल्लू के लड़के के सुन्नत का कार्यक्रम था।
जिसमें इरफान और उसके सगे बहनोई सफीक पुत्र इदरीक निवासी गोयरा ने मिलकर अमानत पुत्र शराफत निवासी गोयरा से 3000 रुपये में गाय खरीद ली और तीनों ने सरीफ पुत्र बुद्धू निवासी गोयरा की सहायता से उसी दिन गाय को काटकर गोमांस खा गये और छह जनवरी 2023 को गाय का चमड़ा पास के ही कर्बला के तालाब में फेंक दिया।
गांव वालों की सूचना पर तालाब से चमड़ा बरामद करते हुए इरफान, सफीक, अमानत, सरीफ व अन्य के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। आज इनमें से एक अभियुक्त अमानत को गिरफ्तार कर लिया गया।