इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत रविवार को हुए एक सिलेंडर विस्फोट (Cylinder Blast) में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है।
प्रांतीय राजधानी क्वेटा में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार ने हीटर चालू करने की कोशिश की, तभी धमाके के साथ विस्फोट हो गया। माना जा रहा है कि इस धमाके के पीछे की वजह गैस रिसाव है। स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि धमाका सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण हुआ, जिससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। धमाका इतनी तेज था कि आस-पास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए।
ATR-72 Plane Crash: अब तक 68 शव बरामद, किसी के भी बचने की संभावना नहीं
बचाव कर्मियों के अनुसार विस्फोट के बाद एक दंपति और उनके चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी शवों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।