अजमेर। अजमेर के मागंलियावास पुलिस थाने के सराधना चौकी पर नाकेबंदी करते हुए अजमेर जिला पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाकर उसमें छिपाकर रखी 50 किलो ढाई सौ ग्राम से अधिक अफीम (Opium) बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि आरोपित जोधपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने ट्रक के टूल बाक्स में अफीम छिपा रखी थी। पुलिस थाना मांगलियावास के थानाधिकारी सुनील टाडा ने मुखबीर की सूचना पर सराधना चौकी के आगे एक ट्रक को रुकवाकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अफीम की तस्करी के आरोप में पुलिस जोधपुर के खेड़ापथ थाना क्षेत्र निवासी बृजेश व ओसिया थाना क्षेत्र निवासी शेतानाराम को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के संबंध में पुलिस मुख्यालय से भी पूरी तकनीकी मदद मांगी गई है जिससे आरोपितों के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई में सभी पड़ताल जरूरी है कि आरोपित कहां से अफीम ला रहे थे। अफीम कहां ले जा रहे थे। अफीम की किनको सप्लाई की जानी थी, कहां से सप्लाई उठाई गई थी। पुलिस यह भी अनुसंधान कर रही है कि अफीम तस्करों ने क्या इस घटना से पहले भी इस तरह की सप्लाई डिलीवर की है। कितनी बार वे पूर्व में सप्लाई लाए हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।