ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक बार फिर पति आदिल खान के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने पपराजी से बात करते वक्त इस बात का दावा किया कि वह आदिल से मिलने पुलिस स्टेशन गई थीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आदिल के पेरेंट्स के बारे में भी बात की। राखी ने बताया कि आदिल के पेरेंट्स उसके बारे में क्या सोचते हैं। आइए जानते हैं क्या बोलीं राखी सावंत…
मैं शांत नहीं बैठूंगी – राखी (Rakhi Sawant)
दरअसल, जब पपराजी ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) को स्पॉट किया तब उन्होंने एक्ट्रेस से आदिल से जुड़े सवाल पूछने शुरू किए। पपराजी ने रखी से पूछा कि क्या उनके पास आदिल के पैरेंट्स या फैमिली का कॉल आया था क्या। इस पर राखी ने कहा कि आदिल के पेरेंट्स को भी पता है कि उनका बेटा कितना बड़ा सैटिंगबाज है। वह छूट जाएगा। लेकिन, मैं भी देखती हूं कि वह कैसे छूटता है। ये राखी सावंत का केस है। मैं उसका पूरा चिट्ठा खोलूंगी। मैं शांत नहीं बैठूंगी।’
राखी सावंत आगे कहती हैं, “मैं गई थी उससे मिलने। जब मैंने हवालात में जाकर उससे डेढ़ करोड़ रुपये के बारे में पूछा। मैंने पूछा कि उस डेढ़ करोड़ का क्या किया? क्या आपने कार ली? तो वो कहते हैं, तुमको क्या मतलब? तुमको मैं कभी माफ नहीं करूंगा। अब मैं पुलिस को जवाब दूं या तुमको?”
अनुज ने अनुपमा को दिया बड़ा धोखा, वनराज शाह ने एक्स वाइफ के साथ किया ये काम
बीते दिनों, राखी ने आदिल पर मारपीट और पैसों की हेरा फेरी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने 7 फरवरी को आदिल खान को अरेस्ट किया और अब आदिल 20 फरवरी तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा।