फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत पल्सर सवार तीन बदमाशों ने रविवार को पति व भाई के साथ जा रही बाइक सवार महिला से तमंचे के बल पर लाखों के आभूषण लूट (Loot) लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला लोकमन निवासी दीपक कुमार पुत्र सुखबीर रविवार को अपनी पत्नी नीलम व साले नीरज को शादी के बाद होली के पहले त्योहार पर बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था। बताया जाता है कि वह थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड से भूड़ा पुल जाने वाले मार्ग से होकर फिरोजाबाद के लिए जा रहा था।
इसी दौरान पीछे से आ रहे अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीछामई पुल के पास तमंचे के बल पर बाइक सवारों को रोक लिया और बाइक की चाबी छीन ली। आरोप है कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला से सोने अंगूठी, चूड़ी, कॉलर, मंगलसूत्र, बिजली, जंजीर, पेंडल लूट लिए और फरार हो गए। चीख पुकार मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पीड़ित दंपत्ति मामले की शिकायत लेकर थाने में पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।