भदोही। जिले के औराई क्षेत्र में बुधवार को एक पेड़ से लटकता (Hanging) किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकहर दयालपुर गांव में सुबह शौच के लिए घर से निकले लोगों ने महुआ के पेड़ से किशोर का शव लटकता देखा। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने शव की पहचान दयालपुर निवासी योगेश कुमार के 17 वर्षीय पुत्र शिवम के रूप में की।
सूचना पर मौके पर डाग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम नें पहुंचकर मामले की गहराई से जांच की, लेकिन किसी तरह का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कारणों से किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
उधर परिजनों का कहना है कि किसी ने गला दबाकर किशोर की हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटका (Hanging) दिया। घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।