फिरोजाबाद। खैरगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इन लोगों ने पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक का अपहरण (Kidnapped) किया था, जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है।
गांव जाजूमई निवासी विशु यादव ने 14 अप्रैल को थाना खैरगढ़ में लिखित शिकाय दी कि उनके पिता ओमवीर का 13 अप्रैल की शाम कमालपुर की पुलिया से अपहरण कर लिया गया है। अपहरण का आरोप संजू उर्फ संजय उसके बेटे रोहित और सरजन सिंह पर लगाया था। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई।
रविवार की देर रात को उपनिरीक्षक विकास कुमार और उनकी टीम ने नहर की पुलिया बालाजी मन्दिर के सामने एक कार से ओमवीर को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने दो अभियुक्त रवी कुमार और संजय उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया। अन्य अभियुक्त मौके से भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है।