प्रतापगढ़। जिले के कंधई क्षेत्र में दो बाइक में आमने सामने की टक्कर (Collision) में दो युवकों की मृत्यु हो गयी जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि क्षेत्र के जफरापुर गांव निवासी अनस (26) और अदनान (18) शनिवार की रात करीब नौ बजे किसुन गंज बाजार से घर की ओर जा रहे थे, उधर इटवा गावँ निवासी विनोद पाल (35) जिला मुख्यालय से अपने घर जा रहा था।
चिलबिला से मदाफर पुर मार्ग पर मंदाह गाँव के पास मोड़ पर दोनो बाइक की आमने सामने टक्कर (Collision) हो गयी, इससे बाइक सवार तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गये। टक्कर के बाद अनस की बाइक में आग लग गयी।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल कालेज भिजवाया , जहां डॉक्टरों ने अदनान और विनोद पाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनस को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।