अयोध्या। साुध-सन्तों ने शुक्रवार को 84 कोसी परिक्रमा (84 Kosi Parikrama) श्रीराम जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा और सरयू पूजन के साथ समापन किया। अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा 84 कोसी परिक्रमा (84 Kosi Parikrama) पर निकली संतों की टोली शुक्रवार को अयोध्या पहुंची और सरयू नदी का पूजन कर बड़ी संख्या में साधु-संतों ने राम जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा कर इस यात्रा का समापन किया।
यह परिक्रमा 6 अप्रैल को अयोध्या से हनुमान मंडल के नेतृत्व में रवाना हुई थी। यात्रा के समापन से पहले संतों ने निर्माणाधीन भगवान राम के मंदिर की परिक्रमा किया।
हनुमान मंडल के नेतृत्व में निकली परिक्रमा यात्रा के प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि 6 अप्रैल को मखौड़ा धाम से पदयात्रा के रूप में चलकर अनेकों धर्म स्थलों से होते हुए गुरुवार को मखौड़ा धाम पहुंचे थे। जहां पर पूजन के बाद सरयू घाट के किनारे स्थित कटरा कुटी में रात्रि विश्राम कर सुबह हम लोग अयोध्या पहुंचे हैं।
चूहे ने उड़ा दी आधे कस्बे की बिजली, भीषण गर्मी से बेहाल हुए लोग
23 दिन की परिक्रमा के दौरान परिक्रमार्थियों ने 5 जनपद और 110 गांव से होकर गुजरने वाली दर्जनों स्थानों पर अपना पड़ाव बनाते हुए इस यात्रा को पूरा किया।