जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में आधी रात को पुलिस ने मुठभेड़ में चार गो तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनमें से दो तस्कर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस मामले में सोमवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव कुमार ने बताया कि कोतवाली प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने इलाके में गश्त पर थे। इस बीच सूचना मिली कि ग्राम सूचितपुर में रामचन्द्र राय के ईंट भट्ठे के पास गौवंशों से लदी पिकअप मौजूद है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर पिकअप सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। एक गोली मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज की बुलेटप्रुफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियुक्त समीउल्लाह, अरमान घायल हैं और इनके साथ मो. फरहान एवं जिशान के पास से तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पिकअप वाहन से चार गाैवंशों को मुक्त कराया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इनका अपराधिक इतिहास भी है।