कौशांबी। समाजवादी पार्टी (सपा) जिला अध्यक्ष नगर एवं पंचायत सिराथू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह यादव और उनके साथी आनंद मोहन पटेल को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत (Custody) में ले लिया। दोनो पर स्ट्रांग रूम तक जाने की कोशिश करने का आरोप है।
पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष चौरसिया ने बताया कि नगर पंचायत सिराथू में चार मई को नगरी निकाय चुनाव संपन्न हुए थे। मत पेटिका बाबू सिंह महाविद्यालय संयारा मतगणना केंद्र के स्ट्रांग रूम में संरक्षित की गई है।
पुलिस के अनुसार आज दोनों आरोपी सपा नेता मतगणना केंद्र परिसर में पहुंचकर सुरक्षाकर्मियों के मना करने पर भी स्ट्रांग रूम के समीप जाने की कोशिश की। इस आरोप में दोनों नेताओं को हिरासत (Custody) में ले लिया गया। शांति भंग होने का अंदेशा के चलते दोनों को पाबंद करते हुए धारा 151 की कार्रवाई की गई।