बीता मई महीना देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा ज्यादातर वाहन निर्माताओं ने ग्रोथ दर्ज की है. हमेशा की तरह पैसेंजर कार सेग्मेंट में मारुति सुजुकी अव्वल रही. लेकिन टाटा मोटर्स एक बार फिर से साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई को कड़ी टक्कर देता नज़र आया. सेकंड बेस्ट सेलिंग कार कंपनी की लड़ाई इन दोनों ब्रांड्स के बीच जारी है और इस बार के मुकाबले में हुंडई और टाटा में काफी कम अंतर देखने को मिला. तो आइये जानते हैं मई-2023 में किस कंपनी ने कितनी कारों की बिक्री की-
Maruti Suzuki: 146,596 यूनिट्स
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मई 2023 में कुल 178,083 यूनिट्स की बिक्री की है. इस महीने में कुल बिक्री में 146,596 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 5,010 यूनिट्स को ओईएम को बेचा गया. इसके अलावा इसमें कुल 26,477 यूनिट्स का निर्यात शामिल है. मई महीने में कंपनी ने हमेशा की तरह सबसे ज्यादा मिनी और कॉम्पैक्ट सेग्मेंट के कुल 83,655 वाहनों की बिक्री की है. मिनी सेग्मेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो के 12,236 यूनिट्स और कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में बलेनो, डिजायर, सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस के कुल 71,419 यूनिट्स बेचे गएं. इसके अलावा ब्रेजा, ग्रैंड विटार, अर्टिगा, फ्रॉक्स सहित यूटिलिटी सेग्मेंट में कुल 46,243 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई.
Hyundai: 48,601 यूनिट्स
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी एक बार फिर से देश की दूसरी सबसे ज्यादा पैसेंजर कार बेचने वाली कंपनी बनी है. बीते मई महीने में कंपनी ने कुल 48,601 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 42,293 यूनिट्स के मुकाबले 14.91 प्रतिशत ज्यादा रही है. हालांकि अप्रैल 2023 (MoM) की तुलना करने पर बिक्री की मात्रा में 1,100 यूनिट्स की गिरावट दर्ज की गई है. हुंडई की मासिक बिक्री 50 हजार यूनिट्स से नीचे आ चुकी है और बाजार में टाटा और हुंडई के बीच नंबर दो की पोजिशन को लेकर जद्दोजहद चल रही है.
Tata Motors: 45,984 यूनिट्स
टाटा मोटर्स लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगा है. इसी के चलते टाटा मोटर्स पैसेंजर सेग्मेंट में हुंडई को कड़ा टक्कर दे रहा है. मई 2023 के दौरान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स लिमिटेड की बिक्री 74,973 वाहन रही, जबकि मई 2022 के दौरान यह 76,210 यूनिट्स थी. इसमें पैसेंजर और कमर्शिल व्हीकल दोनों शामिल हैं. केवल पैसेंजर व्हीकल्स की बात करें तो कंपनी ने मई महीने में कुल 45,984 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. ये आंकड़ा हुंडई की बिक्री के काफी करीब है और दोनों ब्रांड्स के बीच महज 2,617 यूनिट्स का ही अंतर देखने को मिला.
Mahindra: 32,883 यूनिट्स
महिंद्रा ने मई महीने में कुल 61,415 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिसमें यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तिपहिया वाहन और निर्यात शामिल हैं. कंपनी की कुल बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है, पिछले साल के मई महीने में यह आंकड़ा 53,726 यूनिट्स था. वहीं पैसेंजर सेग्मेंट 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32,883 यूनिट्स रहा, जो मई 2022 में केवल 26,632 यूनिट्स था. इसी के साथ ये देश की चौथी सबसे ज्यादा पैसेंजर वाहन बेचने वाली कंपनी बन गई है.
Kia India: 24,770 यूनिट्स
किआ इंडिया ने मई 2023 में कुल 24,770 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की है. जबकि कुल घरेलू बिक्री 18,766 रही. पिछले महीने कंपनी ने 6,004 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया. कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Kia Sonet ब्रांड की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली वाहन रही और इस दौरान इसके कुल 8,251 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जबकि Seltos और Carens ने क्रमशः 4,065 यूनिट्स और 6,367 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी इस साल जुलाई में सेल्टोस फेसलिफ्टेड को पेश करने के लिए तैयारी कर रही है.