आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में दो युवकों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र स्थित केतकी गांव निवासी उमाकांत एवं पचोखरा क्षेत्र के गालिब गांव निवासी राहुल कुमार मोटरसाइकिल से फिरोजाबाद से एत्मादपुर की तरफ जा रहे थे वहीं खंदौली क्षेत्र स्थित वासजोखि गांव के रहने वाले रमेश एवं तोताराम मोटरसाइकिल से एत्मादपुर की तरफ से अपने घर आ रहे थे।
बहरामपुर के पास दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे रमेश (45) एवं राहुल कुमार (18) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि तोताराम एवं उमाकांत गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एस एन मेडिकल कालेज भेज दिया गया।