बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की रोमांटिक फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) दो दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और पिछले 24 घंटे में फिल्म को मिल रहे सॉलिड रिस्पॉन्स ने ट्रेड एनालिस्ट की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। उनका मानना है कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) ओपनिंग डे पर साल 2023 में रिलीज हुई कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 24 घंटे में एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म की 10,000 से भी ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं। तीन नेशनल चेन्स में फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स ने कियारा और कार्तिक के फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एडवांस बुकिंग और प्रमोशनल इवेंट्स में फिल्म का क्रेज देखते हुए मेकर्स इसे 2000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ पर ‘भूल भुलैया 2’ का असर देखने को मिलेगा। दरअसल, ‘भूल भुलैया 2’ की तरह ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha ) में भी कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन एक साथ नजर आने वाले हैं।
नीना गुप्ता ने शेयर किया अपने पहले किसिंग सीन का किस्सा, शूटिंग के बाद किया था ये काम
हालांकि, लव स्टोरी होने की वजह से इसे लोगों का ज्यादा प्यार मिल सकता है और यह पहले दिन 8 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। यदि ऐसा होता है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल की छठवी फिल्म बन जाएगी।