शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर की राजकीय रेलवे पुलिस ने शनिवार को प्लेटफार्म और ट्रेनों में रेल यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच अन्तर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर इनके कब्जे से 50 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है।
राजकीय रेलवे थाना प्रभारी निरीक्षक रेहान खान ने यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 2/3 के पश्चिम छोर पर बने स्टेशन नाम पट्टिका के पास ट्रेनों और रेलवे परिसर की भीड़ भाड़ वाली जगह पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने वहीं पर चोरी करने वाले गैंग के सरगना समेत पांच शातिर चोरों बादल कुमार महतो, शुभम कुमार महतो, अश्विनी कुमार, राज नौनिया तथा शमशुर्र को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी लोग झारखण्ड के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 50 अलग-अलग कंपनी के एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत आठ लाख 50 हजार रूपये है।
रेलवे प्रभारी निरीक्षक को पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में बताया कि पांचों लोग एक साथ मिलकर रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में आने-जाने वाले यात्रियों का सामान तथा मोबाइल चोरी कर लेते हैं। मोबाइल चोरी करके उनके पार्ट बाजारों में बेंच देते हैं जिससे पुलिस उन्हें सर्विलांस की सहायता से पकड़ नहीं पाती थी। रेलवे पुलिस मोबाइल के पुर्जे खरीदने वालों का पता लगा रही है।
राजकीय रेलवे पुलिस ने पकड़े (Arrested) गये पांचों मोबाइल चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।