सिरसा। हरियाणा में सिरसा के नाथूसरी चोपटा स्थित बिजली निगम के कार्यालय में कार्यरत अनूप नामक क्लर्क को हरियाणा स्टेट विजिलेंस टीम ने एक उपभोक्ता से दो हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते रंग हाथों दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी को विजिलेंस टीम द्वारा काबू कर लेने के बाद बिजली निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस विभाग की टीम आगामी कार्रवाई में लगी हुई थी।
गांव जोगीवाला निवासी रजनीश ने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी कि वह पोल्ट्री फार्म में बिजली का क्नेकशन लगवाना चाहता है। बिजली निगम के नाथूसरी कलां सब डिविजन कार्यालय में तैनात अनूप कुमार नामक क्लर्क इसके एवज में पैसे की मांग करने लगा।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस विभाग के सुखदीप सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने बुधवार को नाथूसरी चोपटा स्थित बिजली निगम के कार्यालय के पास जाल बिछाया और दो हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।