गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले की सदर तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल को एंटीकरप्शन ब्यूरो ने जमीन के मामले में पीड़ित से दस हजार रिश्वत (Bribe) लेते शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के परसिया बहुरी गांव के हल्का लेखपाल बैकुण्ठ नाथ तिवारी ने जमीन की पैमाइश के लिये पीड़ित से घूस की मांग की थी,जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग को दी।
शिकायत मिलने पर टीम बनाकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के अधिकारियों ने लेखपाल को पीड़ित से दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।