बशीरहाट। उत्तर 24 परगना जिले के हरोआ थानांतर्गत खासबलंदा ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य को रविवार सुबह बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मार (Murder) दी। इस घटना में पंचायत सदस्य की मौत हो गई।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम शेख साहेब अली था। वे तृणमूल कांग्रेस के किसान-खेतमजदूर प्रकोष्ठ के हरोआ एक नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष थे। इस वर्ष पंचायत चुनाव में खासबलंदा ग्राम पंचायत के बिहारी गांव के बूथ संख्या 243 से वे तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुए थे।
रविवार सुबह जब वह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे तभी समला बाजार इलाके में 10-15 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर कई राउंड फायरिंग की। शेख साहब अली मौके पर ही गिर पड़े। दो गोलियां उनकी बाइक पर भी लगीं।
सूचना मिलने के बाद हरोआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तृणमूल नेता को रक्तरंजित हालत में हरोआ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत (Murder) घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बशीरहाट जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हरोआ थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।