चेहरे के साथ साथ कई लोगों को पीठ पर भी मुहांसों की (Acne problem on the back) समस्या हो जाती है। ऐसे में महिलाओं को बैकलैस ड्रेस पहनने में काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा खुजली और दाग धब्बे पड़ने का भी डर रहता है।
स्किन केयर के लिए भी ग्रीन टी बेहतरीन उपचार
इस समस्या से बचने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते है। स्किन केयर के लिए भी ग्रीन टी बेहतरीन उपचार है। ऐसा करने के लिए एक कप ग्रीन टी तैयार कर लें और फिर इसमें कॉटन बॉल्स या रुई को डुबोकर चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद फेस वॉश कर लें।
पीठ के दानों ( Back Acne) को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल भी है बेहतर
इसके अलावा शहद और दालचीनी को मिलाकर फेसपैक तैयार करें। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो फोड़े और फुंसियों को दूर करने में हेल्प करता है।
एलोवेरा जेल भी काफी फायदेमंद है। पीठ के दानों (Acne on the Back) को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल निकालें और दानों वाली जगह पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसे धो डालें।