ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर-बीना रेलमार्ग पर जाखलौन रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते समय ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम बरौदा बिजलौन निवासी हरीशचंद्र (35) सोमवार को जानवरों के लिए चारा काटने के लिए अपने खेत पर जाने की कहकर घर से निकला था। जब वह जाखलौन रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरी पार कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जाखलौन राजा दिनेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में एक युवक की मौत हुई है।