चेन्नई। आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों ने कथित कर चोरी की शिकायतों पर शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के लोक निर्माण मंत्री (PWD) एवं सत्तारूढ़ द्रमुक के कद्दावर नेता ई.वी. वेलु (EV Velu) के परिसरों पर छापेमारी (Raid) की।
आयकर विभाग ने कहा कि चेन्नई सहित मंत्री वेलु के आवास और कार्यालय परिसर से संबंधित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी (Income Tax Raid) जारी है।
विभाग ने प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा है कि चेन्नई और मंत्री के पैतृक तिरुवन्नामलाई जिले में 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (Income Tax Raid) जारी है, जिसमें उनके द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं।