रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गुरुबख्शगंज इलाके में गुरूवार को जमीनी विवाद को लेकर पूर्व प्रधान की हत्या (Murder) कर दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुबख्शगंज इलाके में दो पक्षों के बीच जमीन को जोतने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने पूर्व प्रधान की जान ले ली।
बताया गया कि आज सुबह करीब 12 बजे गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बसगंवा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद के कारण मारपीट हो गयी। विवाद का कारण भूमि के एक ही संयुक्त खाते के दो मालिको के बीच झगड़ा होना बताया गया है। पूर्व प्रधान रामदास और धर्मेंद्र सोनी व मुन्नू लाल सोनी के बीच भूमि की जुताई को लेकर विवाद हो गया। बीते बुधवार को रामदास ने खेत मे गेंहू बोया था जिससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया।
आज दोनो पक्षो के बीच विवाद बढ़ गया जिसमें दूसरे पक्ष ने पूर्व प्रधान रामदास को बेदर्दी से मारापीटा जिससे उसके सर में गहरी चोट आ गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है तथा जहाँ-जहाँ हत्यारोपियों की लोकेशन मिली है वहां- वहां पुलिस दबिश डाल रही हैं। घटना स्थल पर भी पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस का कहना है जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।