शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना मदनपुर क्षेत्र में युवती से कथित रूप से सामूहिक दुराचार के बाद हत्या (Murder) कर शव पेड़ पर लटकाने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव हुकुम नगला की रहने वाली एक किशोरी के परिजन ने शुक्रवार को मदनापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री शाम को खेत में शौच के लिए जा रही थी तभी पड़ोस गांव के रहने वाले सुनील, सुखलेश तथा मानसिंह ने उसके साथ सामूहिक रूप से दुराचार किया और उसके बाद उसकी हत्या (Murder) कर शव को पेड़ से लटका दिया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच मदनपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने की और जांच में पाया गया कि नाबालिग का मानसिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना वाले दिन किशोरी घर से भाग कर प्रेमी मानसिंह के पास आ गई और उसे बाहर ले चलने को कहा जिस पर उसने मना कर दिया और कहा कि उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं है।
मीणा ने आरोपी से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि इसके बाद किशोरी ने उससे कहा कि वह घर नहीं जाएगी और आत्महत्या कर लेगी लेकिन उसने यह बात गंभीरता से नहीं ली।पुलिस टीम ने जांच में पाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आरोप की पुष्टि नहीं होने के चलते पुलिस ने आरोपी मानसिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।