महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को करीब 250 फ़ीट गहरी पत्थर खदान (Stone Mine) में गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि डहर्रा गांव के निकट स्थित ग्रेनाइट पत्थर की खदान (Stone Mine) में यह दुर्घटना तड़के उस समय हुई जब मजदूरों द्वारा पत्थर खनन के लिये ब्लास्टिंग के लिए पहाड़ में छिद्रण (होल) किये जा रहे थे। बताते है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के बगैर यहां किये जा रहे कार्य के दौरान पैर फिसल जाने से 28 वर्षीय मजदूर वनवारी लाल पहाड़ से गिरकर लगभग ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे का शिकार हुआ मजदूर कबरई कस्बे के विशाल नगर का निवासी था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उधर दुर्घटना से पत्थर खदान में कार्यरत अन्य मजदूरों में हड़कम्प मच गया। वे सभी अपना काम छोड़कर खदान से बाहर आ गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पत्थर खदान में दुर्घटना होने और मजदूरों के हंगामा करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लिया ओर मामले में कार्यवाही का आश्वासन भीड़ को शांत किया व स्थिति पर काबू पाया।
उल्लेखनीय है कि डहर्रा की इस पत्थर खदान में एक पखवारे के भीतर दुर्घटना का यह दूसरा मामला है। असुरक्षित खनन में यहां पिछले दिनों 32 वर्षीय मजदूर विजय कुमार की पहाड़ से गिरकर मौत हो गई थी।