बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भारत-नेपाल सीमा पर शनिवार को सशस्त्र बल और पुलिस के जवानों ने संयुक्त अभियान के दौरान एक व्यक्ति (Smuggler) को 12 लाख मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के जवान भारत नेपाल की सीमा रुपईडीहा में आज संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे थे ।
इस दौरान कस्बे के सीमांत पीजी कॉलेज के निकट तालाब के पास से एक व्यक्ति (Smuggler) को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त की पहचान नगर पंचायत रुपईडीहा के मुस्लिम बाग निवासी फैजुल हसन पुत्र शमशेर अली के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है जबकि बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है।