हर महीने में 1 बार शुक्ल अष्टमी तिथि पड़ती है। मासिक दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami ) का व्रत महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर रखा जाता है। कई श्रद्धालु यह व्रत रखते हैं और पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की भक्ति भी करते हैं। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए यह दिन खास माना जाता है। आइए जानते हैं सितंबर महीने की मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा-विधि व शुभ मुहूर्त-
सितंबर में कब है मासिक दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami )
दृक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितम्बर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर प्रारम्भ होगी। अष्टमी तिथि की समाप्ति 11 सितम्बर के दिन रात 11 बजकर 46 मिनट पर होगी। उदया तिथि के अनुसार, मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत 11 सितम्बर के दिन रखा जाएगा। इस दिन राधा अष्टमी भी पड़ रही है।
मासिक दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami ) पूजा-विधि
1- स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
2- माता दुर्गा का जलाभिषेक करें
3- मां दुर्गा का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
4- अब माता को लाल चंदन, सिंदूर, शृंगार का समान और लाल पुष्प अर्पित करें
5- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
6- पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की आरती करें
7- माता को भोग लगाएं
8- अंत में क्षमा प्रार्थना करें