भदोही। यूपी के जिले भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग (Zahid Beg) ने सीजेएम कोर्ट भदोही में गुरुवार को सरेंडर किया। सरेंडर करने पहुंचे विधायक की कचहरी गेट के सामने पुलिस व जिला प्रशासन की टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई। कोर्ट के अंदर पहुंचते ही विधायक (Zahid Beg) अचेत होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें किसी तरह होश में लाया गया। जिसके बाद कोर्ट के अंदर बयान दर्ज कराने पहुंचे।
बता दें कि विधायक आवास पर किशोरी की आत्महत्या किये जाने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग (Zahid Beg) व उनकी पत्नी सीमा बेग पर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सपा विधायक पर एक और मुकदमा दर्ज, परिवार संग भूमिगत हुए जाहिद बेग
मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही विधायक (Zahid Beg) व उनकी पत्नी आवास छोड़कर लापता हो गए थे। मामले में पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इधर, गुरुवार को विधायक ने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया।