कलर्स का रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो में दर्शकों को कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर डोज मिल रहा है। लेकिन इस कुकिंग शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सेट पर एक्ट्रेस रीम शेख के साथ बड़ा हादसा हुआ था। वहीं, अब सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी हादसे का शिकार हुए। राहुल अचानक से ही आग की लपटों में आते-आते बचे। उन्हें देखकर सभी कंटेस्टेंट की चीखें निकल गई।
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ हुआ हादसा!
‘लाफ्टर शेफ्स’ का एक प्रोमो सामने आया है। इसमें आप देख सकते हैं कि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपने पार्टनर अली गोनी के साथ मिलकर खाना बना रहे होते हैं कि तभी तेज आग की लपटें उनके चेहरे पर आ जाती हैं। वीडियो में आप राहुल की चीख सुन सकते हैं। वहीं, बाकी कंटेस्टेंट भी इतना डर जाते हैं की वो भी चिल्लाने लगते हैं।
View this post on Instagram
राहुल (Rahul Vaidya) का ऐसा हाल देख कर निया शर्मा और जन्नत जुबैर के हाथ से खाना बिखर जाता है। ये वीडिये वाकई में काफी डरा देने वाला है। फिलहाल राहुल ठीक हैं उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। वो बाल-बाल बच गए।
राहुल (Rahul Vaidya) से पहले रीम हुई थी हादसे का शिकार
मालूम हो कि राहुल वैद्य से पहले एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रीम शेख भी ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सेट पर हादसे का शिकार हुई हैं। राहुल तो बाल-बाल बच गए लेकिन रीम के चेहरे पर काफी चोट आई थी। बता दें कि जब रीम खाना बना रही थी तभी गर्म-गर्म तेल के छीटे उनके चेहरे पर पड़ गए थे, जिससे आंख के पास उनके चेहरे पर निशान आ गए।
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को भेंट किए पशमीना शॉल
हाल ही में रीम ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ अपने चेहरे का हाल दिखाया था। साथ ही पूरे हादसे का जिक्र भी किया था। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर कई दाग और निशान साफ देखे जा सकते हैं।