गुजरात के जानगनर के जाम साहब ने अपने वारिस का ऐलान कर दिया है, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को अपना उत्तराधिकारी चुना है। जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्य सिंह जी की कोई संतान नहीं है और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा उनके काफी करीबी हैं। इस वजह से उन्होंने अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना है।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में कहा गया है, ‘दशहरे का त्योहार उस दिन को मार्क करता है जिस दिन पांडव वनवास से विजयी हुए थे। इस शुभ दिन पर, मैंने अपनी दुविधा का समाधान कर लिया है क्योंकि अजय जडेजा ने मेरे उत्तराधिकारी बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि अजय जडेजा जामनगर के लोगों के लिए एक वरदान साबित होंगे और समर्पण के साथ उनकी सेवा करेंगे। मैं उनका बहुत आभारी हूं।’
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) जामनगर के शाही परिवार के वंशज हैं, अजय जडेजा रणजित सिंह जी और दिलिप सिंह जी के परिवार से आते हैं और शुक्रवार को उनको आधिकारिक तौर पर वारिस घोषित किया गया।
जामनगर के जाम साहब शत्रु शल्य सिंह के पिता दिग्विजय सिंह जी थे जो 33 साल तक जाम साहब रहे। उनके चाचा रणजीत सिंह जी थे, जो आजादी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला करते थे। उन्हीं के नाम पर भारतीय क्रिकेट के घरेलू स्पर्धा रणजी ट्रॉफी खेली जाती है।
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का क्रिकेट करियर
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने 1992 से 2000 तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने 15 टेस्ट मैच और 196 वनडे मैच खेले। अजय जडेजा के ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा था, जिसके चलते बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था, लेकिन 2003 में दिल्ली हाईकोर्ट ने बैन हटा दिया।
ताश की पत्ते की तरह भरभराकर गिरा 150 साल पुराना मकान, CCTV में कैद हुआ दिल दहलाने मंजर
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) आईपीएल में अलग-अलग टीम के मेंटोर भी रहे हैं और उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान की टीम को कोचिंग दी है।