दिवाली के इस मौके इंटरनेट पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंडियन ओरिजिन व्यक्ति हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) के साथ नजर आ रहा है। सर्कुलेट हो रहे इस वीडियो में व्यक्ति ने सेलेना को जय श्री राम का नारा लगाने को कहा, लेकिन सेलेना ने उसका मतलब जानने के बाद सेलेना ने इस नारे को दोहराने की जगह उसे केवल थैंक्यू हनी बोलती हैं। हालांकि, लोग इस वीडियो को पुराना कह रहे हैं।
सेलेना (Selena Gomez) के साथ इस वीडियो को फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, “हमारे एक फॉलोअर ने सेलेना गोमेज से मुलाकात की और उन्होंने दिवाली के मौके पर ‘जय श्री राम’ कहा।”
हालांकि, जब व्यक्ति ने सिंगर को बताया कि यह भारत का सबसे अच्छा नारा कहते हैं। जवाब सुनने के बाद सेलेना (Selena Gomez) ने नारे को नहीं दोहराया। जब से ये वीडियो ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है तभी से लोग का इस पर अलग-अलग तरीके से रिएक्शन सामने आ रहा है।
View this post on Instagram
पल्लव का कहना है कि ये सेलेना (Selena Gomez) के रिसेंट का वीडियो है, लेकिन उनके मेकअप और हेयरस्टाइल को पुराने वीडियो के तौर पर पहचाना जा रहा है। इस वीडियो में लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मिंदगी कहा है। सेलेना के इस वीडियो पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं, जिस पर ज्यादातर लोगों ने निगेटिव कमेंट किए हैं।
वसीम रिजवी ने धर्म के बाद अब बदली जाति, ब्राह्मण से हो गए ठाकुर
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि हमारे धर्म को विदेशी मान्यता की आवश्यकता नहीं है, खुद को और हमें शर्मिंदा करना बंद करें। इसके अलावा एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि एक हिंदू व्यक्ति ने सेलेना गोमेज (Selena Gomez) से मुलाकात की और उनसे “जय श्री राम” का नारा लगाने को कहा, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।