लखनऊ। यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है। नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच सपा सुप्रीमो सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर फिर से रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि ‘अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए। भारत का समाज ऐसे नारों को समर्थन नहीं देगा।’
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सीएम योगी अपने भाषणों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जिक्र कर हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं। उनके इस बयान के बाद लखनऊ में जगह-जगह बीजेपी नेताओं की ओर से पोस्टर भी लगवाए गए। जवाब में सपा कार्यकर्ताओं की ओर से ‘ना बंटेंगे ना कटेंगे, मठाधीश सत्ता से हटेंगे…’ का पोस्टर लगाया गया। इससे पहले भी ‘PDA जोड़ेगी और जीतेगी’ जैसे नारे लिखे पोस्टर लगवाए गए।
शारदा सिन्हा जी ने अनेक लोकभाषाओं व संस्कृति की सेवा की: सीएम योगी
हालांकि, अब इस बयानबाजी और ‘पोस्टर वार’ के बीच सपा सुप्रीमो (Akhilesh Yadav) की एक और प्रतिक्रिया आई है। इसमें कहा- जनता इन नारों को कभी समर्थन नहीं देगी। बीजेपी तो डिवाइन एंड रूल में विश्वास रखती है। अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए। भारत का समाज ऐसे नारों के साथ नहीं है।