नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु स्थित आतंकवादी मॉड्यूल को धन और हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े एक आतंकवादी को रवांडा से प्रत्यर्पित किया है। अधिकारियों के अनुसार, सलमान रहमान खान (Salman Khan) का प्रत्यर्पण किगाली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटरपोल के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के सहयोग से सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशंस सेंटर द्वारा किए गए एक बेहद गोपनीय ऑपरेशन का हिस्सा था।
खान (Salman Khan) पर आपराधिक साजिश में शामिल होने, आतंकवादी संगठन में सदस्यता लेने और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा को सामग्री सहायता प्रदान करने का आरोप है।
एनआईए ने 2023 में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आतंकवाद से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। उस पर बेंगलुरु में आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की आपूर्ति में मदद करने का आरोप है।
गोवंश के हित में गोचर भूमि का शत प्रतिशत उपयोग कर रही योगी सरकार
यह मामला बेंगलुरु सिटी पुलिस द्वारा परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में एक बड़ी हथियार जब्ती के बाद शुरू हुआ। पिछले साल एक छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने सात पिस्तौल, चार हथगोले, एक मैगजीन, 45 जिंदा राउंड और चार वॉकी-टॉकी बरामद किए थे।
जांच से पता चला कि हथियार एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे जिसका उद्देश्य कट्टरपंथी विचारधारा फैलाना और लश्कर-ए-तैयबा के अभियानों का समर्थन करना था। एनआईए ने 25 अक्टूबर, 2023 को मामले को अपने हाथ में ले लिया और खान की पहचान बेंगलुरु स्थित आतंकी मॉड्यूल को हथियार, गोला-बारूद और धन के परिवहन की सुविधा के लिए जिम्मेदार एक महत्वपूर्ण संचालक के रूप में की।