सनातन धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी (Durga Ashtami) महत्वपूर्ण मानी जाती है। हर महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रख मां दुर्गा की पूजा की जाती है। मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन विधि-विधान से मां दुर्गा की उपासना की जाती है। कल दिसंबर की मासिक दुर्गाष्टमी का पावन पर्व मनाया जाएगा। मां दुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। आइए जानते हैं दिसंबर की मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त-
आज है मासिक दुर्गाष्टमी(Durga Ashtami) : पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि दिसम्बर 08 को सुबह 09:44 बजे से प्रारम्भ होगी, जिसका समापन सुबह 08:02, दिसम्बर 09 के दिन होगा। ऐसे में दृक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने की मासिक दुर्गाष्टमी 08 दिसम्बर को है।
पूजा के शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 05:13 से 06:07
प्रातः सन्ध्या- 05:40 से 07:02
अभिजित मुहूर्त- 11:52 से 12:34
विजय मुहूर्त- 13:57 से 14:38
गोधूलि मुहूर्त- 17:22 से 17:49
सायाह्न सन्ध्या- 17:24 से 18:46
अमृत काल- 09:05 से 10:38
निशिता मुहूर्त- 23:46 से 00:41, दिसम्बर 09
मां दुर्गा पूजा-विधि
1- स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
2- माता दुर्गा का जलाभिषेक करें
3- मां दुर्गा का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
4- अब माता को लाल चंदन, सिंदूर, शृंगार का समान और लाल पुष्प अर्पित करें
5- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
6- पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की आरती करें
7- माता को भोग लगाएं
8- अंत में क्षमा प्रार्थना करें