नेपाल प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में लुंबिनी लायंस ने चितवन राइनोस को हरा दिया। मंगलवार को हुए इस मैच में लुंबिनी लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए, जवाब मे चितवन की टीम 134 रन ही बना सकी और उसे 33 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी। लुंबिनी लायंस की जीत के हीरो उसके कप्तान रोहित पोडेल (Rohit Paudel) रहे, जिन्होंने पहले बल्ले से और फिर गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
रोहित (Rohit Paudel) का बल्ले से प्रहार
लुंबिनी लायंस की बात करें तो इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 9 गेंदों में इस टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। आशुतोष घिराइया 1 और उनमुक्त चंद खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद नंबर 4 पर उतरे रोहित पोडेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 57 गेंदों में 80 रन ठोक दिए।
प्रयागराज का दशाश्वमेध घाट, जहां ब्रह्मा जी ने किया था सृष्टि का प्रथम यज्ञ
रोहित (Rohit Paudel) ने अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए। गेंदबाजी के लिए बेहतरीन पिच पर भी उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा। उनका साथ साद बिन जफर ने दिया, जिन्होंने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। इन दोनों की शतकीय साझेदारी के दम पर लुंबिनी लायंस की टीम 20 ओवर में 167 रन बनाने में कामयाब रही।
रोहित पोडेल (Rohit Paudel) ने फिर गेंद से किया कमाल
बल्ले से प्रहार के बाद रोहित पोडेल (Rohit Paudel) ने गेंद से कमाल दिखाया। रोहित ने अपनी ऑफ ब्रेक का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट झटक लिए।
रोहित (Rohit Paudel) ने बिपिन रावल, सोहेल तनवीर, रवि बोपारा और इटॉन का विकेट चटकाया। उनके अलावा रेमन सायमंड्स ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। साद बिन जफर ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। चितवन टीम 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी और मैच हार गई।