फेंगशुई में घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए साफ-सफाई रखना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि घर में गंदगी होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे व्यक्ति को जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। घर में गृह-क्लेश की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा फेंगशुई में घर में झाड़ू (Broom) को रखने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि झाड़ू को कभी पैर से नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा झाड़ू को उचित दिशा में और उचित तरीके से रखना भी जरूरी माना गया है। आइए जानते हैं फेंगशुई में झाड़ू रखने के नियम…
झाड़ू (Broom) रखने के नियम :
फेंगशुई के अनुसार, झाड़ू को खुले स्थान पर नहीं छोड़ना चाहिए। इस तरह से झाड़ू (Broom) रखना अपशकुन माना गया है।
मान्यता है कि डायनिंग हॉल में झाड़ू (Broom) नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि डायनिंग हॉल में झाड़ू रखना अनाज और धन का साफ हो जाने का प्रतीक है।
इसके अलावा रात्रि या सायंकाल में झाड़ू (Broom) लगाने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इससे घर की संपन्नता चली जाती है।
फेंगशुई के अनुसार, घर के बाहर या छत पर झाड़ू (Broom) नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा किचन या ईशान कोण में झाड़ू रखने की मनाही होती है।
फेंगशुई के अनुसार, घर में झाड़ू (Broom) को हमेशा छुपाकर रखें। इसे ऐसी जगह रखें, जहां से घर में किसी सदस्य को सामने झाड़ू दिखाई न दें।
मान्यता है कि किसी को भी झाड़ू (Broom) से मारकर घर से नहीं भगाना चाहिए। झाड़ू को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा या पश्चिम दिशा में रखना उचित माना गया है।
कहा जाता है कि झाड़ू (Broom) को कभी भी खड़ी नहीं रखना चाहिए। इसे जमीन पर लिटाकर रखना चाहिए। मान्यता है घर में खड़ी झाड़ू रखने से दरिद्रता का वास होता है।