संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान बंद मिले मंदिर (Temple) में रविवार की सुबह आरती और पूजा अर्चना की गई। यह मंदिर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाका खग्गू सराय में मौजूद है। यहां पिछले 46 सालों से ताला लगा हुआ था। शनिवार को डीएम और एसपी ने इस मंदिर का ताला खुलवाकर साफ सफाई करवाई।
मंदिर (Temple) में भगवान हनुमान की प्रतिमा और शिवलिंग मौजूद है। रविवार को हुई आरती में कई श्रद्धालु शामिल हुए। इसके लिए पुजारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने जलाभिषेक कर मंदिर में आरती की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पुलिसबल तैनात किया गया है। मंदिर में बिजली की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह मंदिर 1978 से बंद पड़ा था। इसके आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अपने घर बेचकर चले गए थे।
ऐसे मिला 46 साल से बंद मंदिर (Temple)
संभल के नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली चेकिंग और अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस बीच प्रशासन की टीम जब इलाके में बिजली चोरों को पकड़ने गई तो वहां एक मंदिर दिखाई दिया, जिसके दरवाजे पर ताला लटका हुआ था।
जानकारी की गई तो पता चला कि मंदिर पर लटके ताले की चाबी एक हिंदू परिवार के पास है, जब उन्हें बुलाया गया तो बताया कि मंदिर 46 साल से बंद है। इसमें ताला उन्हीं के भतीजे ने लगाया था, उन्होंने इसका कारण बताया कि मंदिर पर कोई पूजा करने नहीं आता था और पुजारी भी यहां रुकते नहीं थे, इसलिए उनके भतीजे ने मंदिर पर ताला लगाया था।
संभल में बंद मिला 46 साल पुराना मंदिर, यहीं हुई थी हिंसा
शनिवार को मंदिर की जानकारी प्रशासन को हुई तो खुद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर की साफ सफाई कराई। रविवार की सुबह यहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और आरती उतारी। वहीं, मंदिर के बगल में एक कुआं होने की भी जानकारी प्रशासन को हुई। कुआं को स्लैब की मदद से ढाक दिया गया था। जेसीबी की मदद से कुआं की स्लैब को तोड़ा गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मंदिर के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।