भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) शादी के बंधन में बंध गई हैं। धूमधाम से उनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई। उन्होंने बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लिए। पीवी सिंधु और वेंकट की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। इसमें दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। फैंस दोनों को शादी की शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधने के साथ ही सिंधु और वेंकट हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।
सिंधु-वेंकट (PV Sindhu) की शादी की पहली तस्वीर
बता दें कि सिंधु (PV Sindhu) और वेंकट 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं। विवाह समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया है। सिंधु ने अब तक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की है। हालांकि इस शादी में शामिल रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दोनों की शादी की तस्वीर शेयर की है। इसमें शेखावत भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने नवविवाहित जोड़े की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया’।
Pleased to have attended the wedding ceremony of our Badminton Champion Olympian PV Sindhu with Venkatta Datta Sai in Udaipur last evening and conveyed my wishes & blessings to the couple for their new life ahead.@Pvsindhu1 pic.twitter.com/hjMwr5m76y
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 23, 2024
सिंधु (PV Sindhu) ने पहनी गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी
सामने आई तस्वीर में सिंधु और वेंकट बैठे हुए हैं। जबकि गजेंद्र सिंह उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। आस-पास और भी कुछ लोग नजर आ रहे हैं। अपनी शादी के लिए सिंधु ने गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी चुनी थी। वहीं उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी कैरी की। हालांकि सिंधु ने शादी के कई घंटों बाद भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की है। फैंस को उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार है।
आशीर्वाद देने गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे
गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा सिंधु को आशीर्वाद देने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे। सिंधु और आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई की शादी उदयपुर में लेकसिटी के बीच बने होटल राफेल्स में धूमधाम से हुई। शादी में करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए। अब कपल 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहा है जिसमें खेल जगत के अलावा फिल्म और राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती है।