चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में सेलेक्शन हो चुका था। वो 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे ICC के टूर्नामेंट में खेलने वाला था। फिर अचानक क्या हुआ कि उसने संन्यास का ऐलान कर दिया। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की, जिन्होंने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे से संन्यास लिया है। सवाल है ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के इस बड़े फैसले की वजह क्या रही?
वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करते हुए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने की अपनी स्थिति को स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अच्छे से साफ किया है। उन्होंने बताया कि वो T20 मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। मतलब ये कि उनका संन्यास सिर्फ वनडे क्रिकेट से हैं।
स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने बताई संन्यास की वजह
वनडे से संन्यास का ऐलान करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि ये आसान फैसला नहीं था। लेकिन मुझे लगा कि मेरे लिए ये सही वक्त है वनडे क्रिकेट से अलग होकर करियर में कुछ नया करने का। स्टोइनिंस ने कहा कि उनका फोकस अब सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट पर रहने वाला है।।
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का वनडे करियर
वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के प्रदर्शन का ग्राफ देखें तो उनकी अहम भूमिका नजर आती है। स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 1495 रन बनाए हैं। वहीं इतने ही मैचों में गेंद से उन्होंने 48 विकेट चटकाए हैं।
चुनाव आयोग मर चुका है, सफेद कपड़ा भेजना पड़ेगा…, उपचुनाव के बाद अखिलेश का तीखा हमला
ऑलराउंडर स्टोइनिस का वनडे करियर इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2015 में कार्डिफ से शुरू हुआ था। उन्होंने अपना आखिरी मैच होबार्ट में पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2024 में खेला था।